सोवागत हे हमारे एक और शायरी वाली ब्लॉग इ दोस्ती शायरी Shayari on Yaari Dosti, Dosti Shayari Status Image लाया हे। जिस कि आप अपने दोस्त को ये बता सके कि वो के लिए वो कितना ख़ास है। इन शायरी Yari Dosti Shayari को आप अपने दोस्तों के साथ कर सकते हो।ने दोस्तों कोना दिल से प्यार करते इस बात को हमारे इन Hindi Dosti दोस्ती शायरी पहे।
"उम्मीद की हस्ती को कोई नहीं सकता,
रौशनी का दीया कोई बुझा नहीं सकता,
हमारी दोस्ती है महल की तरह,
जिसे कोई दोबारा बना नहीं सकता।"
रौशनी का दीया कोई बुझा नहीं सकता,
हमारी दोस्ती है महल की तरह,
जिसे कोई दोबारा बना नहीं सकता।"
"दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।"
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।"
"Duniyaadaaree Mein Ham Thode Kachche Hai,
Par Dostee Ke Maamale Mein Sachche Hai,
Hamaaree Sachchaee Bas Is Baat Par Kaayam Hai,
Ki Hamaare Dost Ham Se Bhee Achchhe Hai."
Par Dostee Ke Maamale Mein Sachche Hai,
Hamaaree Sachchaee Bas Is Baat Par Kaayam Hai,
Ki Hamaare Dost Ham Se Bhee Achchhe Hai."
” गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।”
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।”
"कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती कुछ
यादों की कसक नहीं जाती कुछ दोस्तों
से होता है ऐसा रिश्ताके दूर रह कर भी उनकी
महक नहीं जाती ।।"
यादों की कसक नहीं जाती कुछ दोस्तों
से होता है ऐसा रिश्ताके दूर रह कर भी उनकी
महक नहीं जाती ।।"
cool
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।"
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।"
"ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे।"
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे।"
0 Comments